1. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ............... इनफार्मेशन मे परिवर्तित किये जाते है |
Ans : डाटा
2. ................. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है ?
Ans : प्रोसेसर
3. पर्सनल कंप्यूटर इनमें से किसके साथ जुड़े हुए होते हैं ?
Ans : नेटवर्क
4. कंप्यूटर से जुड़े "KB" का क्या अर्थ हैं ?
Ans : किलोबाइट
5. सभी इनपुट व आउटपुट डिवाइसेज को पारिभषित करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया जाता हैं ?
Ans : हार्डवेयर
6. CD का आकार क्या होता हैं ?
Ans : वृत्ताकार
7. दिए गए कमांड को क्रियांवित करना क्या कहलाता हैं ?
Ans : एग्जिक्यूटिंग
8. इनमें से कौन हार्डवेयर नहीं हैं ?
Ans : फाइल
9. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता हैं ?
Ans : फोनलाइन
10. सुपर कंप्यूटर्स के बारे में क्या सत्य हैं ?
Ans : हजारों माइक्रोप्रोसेसर लगे होते हैं
11. सुचनाओं का संग्रहण करने वाली और कंप्यूटर के संचालन में काम आने वाली डिवाइसेज क्या कहलाती हैं ?
Ans : स्टोरेज डिवाइसेज
12. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए आपको क्या इस्तेमाल करना चाहिए ?
Ans : एड्रेसबुक
13. इनमें से कौन कंप्यूटर के प्रक्रिया चक्र का हिस्सा हैं ?
Ans : इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
14. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते हैं ?
Ans : कैरेक्टर सेट
15. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता हैं ?
Ans : फिक्सड मॉडेम
16. इनमें से सब से तेजगति किसकी हैं ?
Ans : हार्डडिस्क
17. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता हैं ?
Ans : रिकॉर्ड
18. वर्तमान डॉक्यूमेंट में बदलाव क्या कहलाता हैं ?
Ans : एडिटिंग
19. इनमें से कौन-सा छोटा और एकल साइट का नेटवर्क हैं ?
Ans : LAN
20. ई कॉमर्स के जरिए क्या संभव हैं ?
Ans : इंटरनेट पर बिजनेस करना