1. सूफी सन्त हमीदुद्दीन चिश्ती की समाधि गागरोन के दुर्ग में स्थित है, इसका निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
Ans : औरंगजेब
2. सन्त नरेश पीपाजी की छतरी किस जिले में स्थित है ?
Ans : झालावाड़
3. गागरोन के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans : देवनसिंह खींची ने
4. राजस्थान का सबसे प्रमुख जल दुर्ग है ?
Ans : गागरोन दुर्ग
5. राजस्थान में गागरोन का दुर्ग किन नदियों के तट पर बना हुआ है ?
Ans : आहू व काली सिन्ध
6. राजस्थान के किस दुर्ग में मिट्ठे साहब (सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती) की दरगाह स्थित है ?
Ans : गागरोन दुर्ग (झालावाड़)
7. राजस्थान के किस दुर्ग को "घुलरगढ़ व डोडगढ़" दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?
Ans : गागरोन दुर्ग
8. राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर "कटार दुर्ग" स्थित है ?
Ans : कुम्भलगढ़ दुर्ग में
9. राजस्थान के किस दुर्ग में अब तक सर्वाधिक जौहर हुआ है ?
Ans : चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
10. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग है ?
Ans : गागरोन दुर्ग
11. राजस्थान के किस दुर्ग को "राजस्थान का गौरव" कहा जाता है ?
Ans : चित्तौड़गढ़ के दुर्ग को
12. पारिख दुर्ग की विशेषता बताओ ?
Ans : जिसके चारों ओर खाई हो
13. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग परन दुर्ग है ?
Ans : रणथम्भौर दुर्ग
14. खाई, कांटों तथा कठोर पत्थरों से युक्त जहॉं पहुंचना कठिन हो ऐसे दुर्ग को कहा जाता है ?
Ans : परन दुर्ग
15. मेवाड़ी शेली की विशेषता हैं ?
Ans : उपरोक्त सभी
16. राजस्थान के किस दुर्ग में "विजय मन्दिर" स्थित हैं ?
Ans : बयाना के निकट पहाड़ी पर
17. "सालिम सिंह" की हवेली राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
Ans : जैसलमेर
18. राजस्थान में लालचन्द ढड्डा की हवेली स्थित हैं ?
Ans : फलौदी में
19. राजस्थान में "ईश्वर दास मोदी" की हवेली स्थित हैं ?
Ans : झुंझुनूं
20. आठवीं व दसवीं सदी में बने मन्दिर तथा आभानेरी का हर्ष माता का मन्दिर व मत्स्य राज्य के मन्दिरों में किस स्थापत्य शैली का उपयोग हुआ हैं ?
Ans : महामारु शैली